गाजियाबाद (करंट क्राइम)। सोशल मीडिया पर पिछले दिनों उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य (पीसीसी) की एक लिस्ट वायरल हई और सूची वायरल होने के बाद कांग्रेस खेमे में हडकंप की स्थिति पैदा हो गई। सूची में जिनके नाम थे वह संतुष्ट होकर बैठ गये कि चलों पीसीसी की सूची में उनका नाम आ गया लेकिन जिनके नाम पीसीसी की सूची में नहीं आये उन्होंने लखनऊ बैठे अपने आला नेताओं के मोबाइल खनखनाने शुरू कर दिए।
संतुष्ट उत्तर आला नेताओं से नंही मिलने के बाद उक्त नेताओं ने सूची को फर्जी बताना शुरू कर दिया। पीसीसी की यह सूची असली है या फिर नकली इस पर अभी संतोषजनक उत्तर किसी भी नेता की तरफ से नहीं दिया गया है लेकिन जो नाम उक्त सूची में आये उन्होंने सोशल मीडिया पर बढ़ते विरोध के बाद पद त्यागने जैसी बातें सोशल मीडिया पर कर दी। पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सतीश शर्मा ने जिन नेताओं के नाम पीसीसी में नहीं आये उन्हें दिलासा देते हुए कहा कि वह अपना पीसीसी का पद त्याग देंगे और पार्टी आलाकमान पार्टी के युवाओं को पीसीसी की जिम्मेदारी दे। पीसीसी पद त्यागने संबंधी शब्द पूर्व मंत्री सतीश शर्मा ने सोशल मीडिया पर बने जिला कांग्रेस कमेटी के व्हाटस-एप गु्रप पर दिये। पूर्व मंत्री सतीश शर्मा द्वारा उठाये गये इस कदम की गु्रप पर खूब प्रशंसा हुई लेकिन कुछ ने पद ना त्यागने की सलाह भी दे दी।
अब देखना होगा कि पूर्व मंत्री सतीश शर्मा के उक्त कदम पर पार्टी आलाकमान क्या फैंसला लेता है, क्या पूर्व मंत्री को पार्टी आलाकमान पद मुक्त कर युवा चेहरे को पीसीसी में शामिल करेगा या फिर पूर्व मंत्री सतीश शर्मा पूर्व की भॉति पीसीसी में बने रहेंगे।