आधुनिक और पारंपरिक पेंटिंग संवारेगी सिटी की सुंदरता
गाजियाबाद, करंट क्राइम : दिल्ली में आयोजित होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन-2023 के लिए गाजियाबाद में जिला प्रशासन के साथ ही नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग से लेकर सभी सरकारी अधिकारियों ने अंतिम तैयारी करवाना शुरू कर दी हैं। बीते दो दिनों में सभी तैयारियां को अंतिम रूप दिया जाना है। इस दौरान हिंडन एयरपोर्ट से लेकर हिंडन एयर फोर्स गोल चक्कर और नागद्वार से लेकर एलीवेटेड रोड और यूपी गेट तक गाजियाबाद को संवारने और सुधारने का काम युद्ध स्तर पर शुरू किया जा चुका है। टूटी सड़कों की मरम्मत की जा रही है, तो वहीं बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट चालू की जा रही हैं। सड़कों के दोनों तरफ रंग- रोगन और सजावटी रंगीन चित्रकारी भी कराई जा रही है ताकि विदेशी मेहमान भारतीय कला संस्कृति को देखें और यहां से सुनहरी यादें अपने साथ लेकर जाएं। इसके लिए लगभग 20 किलोमीटर के उस पूरे इलाके को 9 करोड़ रुपए की लागत से सजाने और संवारने का काम किया जा रहा है।
तीन करोड़ से जगमग किया जा रहा है वीआईपी मोमेंट मार्ग
दिल्ली में आयोजित होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन-2023 के लिए गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरपोर्ट को तीन दिनों तक एक अंतरराष्ट्रीय मिनी एयरपोर्ट के रूप में इस्तेमाल किया जाना है। इसके लिए केंद्र और राज्य की सरकारों के बीच सहमति बन चुकी है। अब हिंडन एयरपोर्ट सिकंदरपुर मार्ग से लेकर हिंडन एयर फोर्स गोल चक्कर से होते हुए हिंडन एलीवेटेड रोड और यूपी गेट तक लगभग तीन करोड़ रुपए की लागत से यहां की स्ट्रीट लाइटें लगाने और पुरानी खराब बंद लाइटों को सुधारने का काम किया जा रहा है। इस दौरान कई प्रमुख गोल चक्कर और ब्लैक स्पॉट वाले मार्ग पर हाई मास्क लाइटें भी लगाई जा रही हैं। पूरा मार्ग दूधिया रोशनी से नहाए इसका पूरा प्रबंध किया जा रहा है। इसके लिए लगभग तीन करोड़ रुपए की लागत से प्रकाश व्यवस्था की जा रही है।
वीआईपी मूवमेंट रहे फाइन,इसलिए पैचवर्क से सड़के की जा रही हैं डिजाइन
विदेशी मेहमान जिन मार्ग से गाजियाबाद से दिल्ली की ओर कूच करेंगे उस मार्ग को बिल्कुल समतल और सुंदर बनाया जा रहा है ताकि वीआईपी मूवमेंट के दौरान उनका काफिला बिना किसी रूकावट और सुविधा के सीधे आवागमन एवं प्रस्थान कर सके। इसके लिए लगभग एक करोड़ 50 लाख रुपए से अधिक का धन व्यय करते हुए पैचवर्क कराया जा रहा है। एलीवेटेड रोड और खासतौर पर हिंडन एयर फोर्स से लेकर नागद्वारा वाले मार्ग तक जिस भी स्थान पर छोटे गड्ढे या अन्य पैचवर्क किया जाना है उसे कराया जा रहा है। यहां बाकायदा सड़क बनाने वाली मशीन मटेरियल बनाकर सड़कों को सुधारने और मजबूत करने के काम में जुड़ गई हैं। बड़ी संख्या में सड़क पर पैचवर्क करने वाली कर्मचारियों की टीमें लगा दी गई हैं।
भगवान बुद्ध से लेकर नौका विहार तक की गई है प्रदर्शित
जी-20 सम्मेलन में अलग-अलग विदेशी आएंगे, साथ ही वहां के प्रमुख राजनैतिक चेहरों से लेकर भारत में उद्योग एवं अर्थव्यवस्था की स्थिति को मजबूत बनाने के लिए कई तरीके के सेमिनार और कार्यक्रम भी इस दौरान दिल्ली में आयोजित होंगे। उनमें विदेशी नागरिकों की बड़ी संख्या मौजूद रहेगी, यह सभी लोग गाजियाबाद से दिल्ली की ओर मूवमेंट में रहेंगे। ऐसे में यहां प्रशासन लगभग 17 लाख रुपए की कीमत से अलग-अलग स्थान पर पेंटिंग बनवाकर यहां की सुंदरता को और निखारने का काम कर रहा है। हिंडन एलीवेटेड रोड और हिंडन एयरपोर्ट मार्ग के किनारो पर सुंदर पेंटिंग बनाई जा रही है। जिसमें भगवान बुद्ध की कलाकृतियों से लेकर नौका विहार का प्रदर्शन और कला संस्कृति और पर्यावरण जैसे विषयों के सजीव चित्रकारी प्रदर्शित की जा रही है ताकि विदेशी मेहमान इसे देखकर आकर्षित हो और सुंदर नजारों को वह अपने साथ कैद करके ले जाएं।
सड़कों पर ना उड़े धूल, इसीलिए पैचवर्क हो रहा है भरपूर
दिल्ली में आयोजित होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन-2023 में जहां 20 से अधिक राष्ट्रों के प्रमुख नेता शामिल होंगे, तो वहीं उद्योग जगत की दशा सुधारने के लिए भी कई खास कंपनियों आमंत्रित की गई हैं। इस दौरान जिस प्रमुख मार्ग पर विदेशी मेहमानों का काफिला निकलेगा, सड़कों के दोनों तरफ इंटरलॉकिंग टॉइल्स और उसका पैचवर्क कार्य भी कराया जा रहा है। इस कार्य के लिए लगभग एक करोड़ 19 लाख रुपए की धनराशि लगाई जा रही है ताकि सड़कों पर जिस दौरान विदेशी मेहमानों का काफिला निकले उसे दौरान धूल नहीं उड़े।
एलीवेटेड रोड पर दिखेगा अलग नजारा
गाजियाबाद की सबसे ज्यादा ऊंचाई वाली इस सड़क को विदेशी मेहमानों के आगमन के दौरान एक अलग नजारे के रूप में प्रस्तुत किया जाना हैं। यहां से विदेशी मेहमानों के वाहनों के आवागमन का सिलसिला रहेगा, इसीलिए यहां की सुंदरता, सजावट और अन्य व्यवस्थाओं को खासतौर पर ध्यान में रखा जा रहा है। इसके लिए भी लगभग एक करोड़ 17 लाख रुपए की लागत खर्च की जा रही है ताकि एलीवेटेड रोड का नजारा दूर से ही अलग ही नजर आएगा।
अलग नजर आएगा हिंडन करहैड़ा पुल
विदेशी मेहमानों का काफिला जब हिंडन एयरपोर्ट से उतरकर दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगा तो वह स्वतंत्रता संग्राम की गवाही वाली हिंडन नदी के पुल से भी गुजरेगा। ऐसे में करहैड़ा के निकट हिंडन नदी के पुल के दोनों और लगी जाली को नया रंग-रोगन कराया जा रहा है। साथ ही यहां निगम के हॉर्टिकल्चर विभाग द्वारा हरे और आकर्षक ऐसे पौधे लगाए जा रहे हैं जो दूर से ही अपनी सुंदरता प्रदान करेंगे। वहीं इस पूरे मार्ग पर जगह-जगह स्वागत बोर्ड लगाने का भी कार्यक्रम शुरू कर हो चुका है।
वेलकम साइन बोर्ड दर्शाएंगे मोदी और योगी का संदेश
हिंडन एयरपोर्ट पर जो मेहमान उतरेंगे वह दिल्ली जाने से पहले यहां मोदी और योगी के वेलकम साइन बोर्ड पर जी-20 शिखर सम्मेलन के संदेश वाले साइन बोर्ड का नजारा भी देखेंगे। हालांकि इस मार्ग पर अधिकांश बोर्ड जो लगाए जा रहे हैं वह हिंदी भाषा में है लेकिन उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मेक इन इंडिया के लोगो को भी प्रदर्शित किया जा रहा है।
दिल्ली में आयोजित होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन-2023 के चलते तमाम तरीके के विकास और सुधार कार्य कराए जा रहे हैं। जिसके लिए लगभग 8 करोड़ 36 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं।
एनके चौधरी, चीफ इंजीनियर नगर निगम
Discussion about this post