ग़दर-2 कलेक्शन: सनी देओल की ग़दर-२ बॉक्स ऑफिस पर भी ग़दर मचा रही है। काफी टाइम पहले से ही OMG-2 और ग़दर -2 में कड़ी टक्कर का अनुमान लगाया जा रहा था, अब ग़दर फिल्म बाजी मारती हुई नज़र आ रही है। पहले ही दिन मूवी ने बड़ी ओपनिंग करते हुए 40 करोड़ से ज्यादा का आंकड़ा पार कर दिया।
सनी देओल की लम्बे अरसे बाद परदे पर वापस आये है, और ग़दर मूवी भी हिट रही थी, इसलिए दर्शक गदर- 2 को अपना प्यार जमकर लुटा रहे हैं। गदर -2 की स्टार कास्ट भी इसकी बड़ी वजह है, दर्शकों ने तारा और सकीना की जोड़ी पर अपना प्यार बरसाते हुए इसकी एडवांस बुकिंग करते हुए फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखा।
हालाँकि OMG -2 को दर्शकों ने इतना प्यार नहीं दिया। पिछले कुछ फिल्मों की बात करें तो लम्बे समय से अक्षय की कोई फिल्म बड़ी हिट नहीं साबित हुई है, जिनमे सेल्फी, राम सेतु, कठ्पुतली, रक्षा बंधन, सम्राट पृथ्वीराज जैसे बड़े बजट की फिल्में भी है। रिव्यू की बात की जाए तो दोनों ही फिल्मों को 5 में से 3.5 की रेटिंग मिली है। किन्तु अभी यह सिर्फ पहले दिन का कलेक्शन है अभी 15 अगस्त तक लोगों की छुट्टी है। देखते हैं की गदर-2 आने वाले दिनों में कितनी कमाई करती है।