वरिष्ठ संवाददाता
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। जनरल वीके सिंह एक ऐसे लोकसभा सांसद है जो जनादेश का बहुत बड़ा हिस्सा अपने नाम करके सांसद बने हैं। लगातार दूसरी बार लोकसभा सांसद हैं और पहले ऐसे सांसद है जो विकास कार्यों की हिसाब वाली किताब लेकर चुनाव के मैदान में आये। कौन सी विधानसभा में, कौन से विकास कार्य कराये हैं ये उनके पास पूरी तरह नोट हैं। देहात से लेकर शहर तक उनका काम बोलता है। विकास के पत्थर उनके काम की गवाही हैं तो जिन लोगों का ईलाज सांसद द्वारा कराया गया वो लोग और जिन बच्चों के एडमिशन हुए वो परिवार इस बात की गवाही हैं कि जनरल अपनी लोकसभा में पूरी तरह से जनता से कनैक्टिविटी रखते हैं। लोकसभा में एक नया रिकार्ड बुधवार को उस समय बना जब जनरल वीके सिंह ने हिंडन एयरपोर्ट से लुधियाना के लिए उड़ने वाली फ्लाईट को हरी झंडी दिखाकर शुरू कराया। ये एक ऐसा रिकार्ड था जब लोकसभा सांसद जनरल वीके सिंह अपनी लोकसभा की जमीन पर तैयार हुए हिंडन एयरपोर्ट से देश के सिविल एविएशन यानि नागरिक उड्डयन मंत्री के रूप में किसी उड़ान को मुख्य अतिथि के रूप में शुरू करा रहे थे। केन्द्र सरकार ने सड़क के मंत्री यानि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री भी जनरल वीके सिंह और हवाई जहाज के मामले में उड़ान के मंत्री यानि नागर विमानन मंत्री भी जनरल वीके सिंह। सही में काम बोलता है और बुधवार को हिंडन एयरपोर्ट से लुधियाना और वापसी के लिए फ्लाई बिग की उद्घाटन उड़ान के फ्लैग आॅफ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। जनरल वीके सिंह ने जब यहां हरी झंडी दिखाई और जमीन से हवाई जहाज आसमान में पहुंचा तो एक हवाई कनैक्टिविटी का नया युग गाजियाबाद से शुरू हुआ। इस उड़ान में जनरल वीके सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
हिंडन एयरपोर्ट से शुरू हो सकी है कई राज्यों के लिए सेवा
(करंट क्राइम) गाजियाबाद। हिंडन एयरपोर्ट से पहले भी उड़ान के लिए सेवा शुरू हुई थी लेकिन कई तकनीकी कारणों से ये प्रयास उतने सफल नहीं हुए। अब जब भारत की पहली 19 सीटर डीएचसी-400 ट्विन ओटर वाणिज्यिक सेवा शुरू हुई है तो उम्मीद की एक नई किरण दिखाई दे रही है। ये हवाई कनैक्टिविटी उड़ान 4.2 लघु विमान योजना एसएएस के माध्यम से संभव हुई है। अब ये माना जा रहा है कि आगामी दिनों में हिंडन एयरपोर्ट का उपयोग दिल्ली के स्थान पर हो सकता है। कई राज्यों के लिए यहां से उड़ान शुरू हो सकती है। शहर बदल सकते हैं लेकिन एयरपोर्ट यही रहेगा। जनरल के इस कदम से उनके प्रयासों से एक बार फिर से गाजियाबाद के आसमान से उड़ान की तैयारी परवान चढ़ रही है।
Discussion about this post