ग़ाज़ियाबाद के मोदीनगर के क्षेत्र, गांव सारा में 21 वर्षीय युवक प्रदीप को 18 फरवरी, रविवार रात एक कार ने रौंद दिया। हादसे के खिलाफ कड़ी करवाई करते हुए मृतक के परिजनों ने कार सवार लोगो पर प्रदीप को ऑटो से उतार अपनी कार से कुचल के मौत के घाट उतारने का आरोप लगाया है और कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर हंगामा किया।
ये है पूरा मामला
परिजनों ने बताया कि रविवार रात प्रदीप अपने तीन साथियों के साथ ऑटो से मोदीनगर से सारा लौट रहे थे। ऑटो जैसे ही मोदीनगर सारा मार्ग पर पहुंचा तो सामने से आ रही कार अचानक रुक गई। आरोप है कि करीब 7-8 लड़के गांव के बाहर कार में बैठकर शराब पी रहे थे जिस बीच प्रदीप की रिक्शा वहा से होकर गुजरी काफी देर से कार में शराब पी रहे लड़कों ने ऑटो के जाने के लिए रास्ता नहीं छोड़ा जिस पर ऑटो सवार युवक की कार सवार लड़कों से बहस हो गई जिसके बाद कार से कई युवक उतरे और युवकों ने प्रदीप को ऑटो से जबरन नीचे उतारा लिया। जैसे ही प्रदीप ऑटो से उतरा तो युवकों ने उस पर कार चढ़ा दी। आरोपियों ने प्रदीप को कई बार कार से कुचला। इसके बाद आरोपी फरार हो गए।
पुलिस ने करवाई करने का आश्वासन दिया
गंभीर रूप से घायल प्रदीप को उसके साथी उपचार के लिए मोदीनगर के जीवन अस्पताल ले गए। वहां चिकित्सकों ने प्रदीप को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. सोमवार को गुस्साए परिजन और सैकड़ों ग्रामीण मोदीनगर तहसील पहुंचे और
हंगामा किया जिसपर एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय का कहना है कि मामले कि गंभीरता से जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर आवश्यक करवाई की जाएगी।