ग़ाज़ियाबाद: यमुना के बाद अब हिंडन नदी का बढ़ता जलस्तर लोगो को डरा रहा है । हिंडन नदी के किनारे बसी कॉलोनी और गांवों में पानी आने लगा है, जो हिंडन नदी के किनारे बसे लोगो के लिए खतरा और परेशानी पैदा कर रहा है। गाजियाबाद का सिटी फॉरेस्ट पार्क पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। यहां बड़ी संख्या में लोग घूमने के लिए आते हैं। एहतियात के तौर पर पार्क को बंद कर दिया गया है। सिटी फॉरेस्ट में चलने वाली: जंगल सफारी, फूड कोर्ट और बच्चों के अन्य मनोरंजन के साधन बंद हो गए हैं।
ग़ाज़ियाबाद सिटी फॉरेस्ट पानी से लबालब भर गया है। हाल ये है की, कई जगह कई फुट पानी भरा है हुआ ऐसे में घूमना तो दूर चलना भी मुश्किल है। पार्क के कर्मचारी ने बताया, पानी बढ़ने की वजह से पार्क बंद कर दिया गया है। पार्क की हर पॉकेट में पानी भरा हआ है। इसलिए गेट पर ताला लगा दिया है, ताकि कोई अंदर न आए और हादसे का शिकार न हो।
उधर, सिटी फॉरेस्ट फिलहाल बंद हो जाने से यहां काम करने वाले ठेकेदारों को नुकसान झेलना पड़ रहा है। उनका कहना है कि हर साल यही दिक्कत होती है। प्रशासन को सिटी ‘फॉरेस्ट डूबने से बचाने के लिए ठोस प्रवास करने चाहिए।इस मांग को लेकर वे गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष से मुलाकात करेंगे। सिटी ‘फॉरेस्ट के अलावा हिंडन नदी का पानी गांव सुराणा तक पहुंच गया है। यहां कॉलोनियों में पानी भरने से तमाम दिक्कते पैदा हो गयी है।