गाज़ियाबाद : क्राइम ब्रांच ने ऑन डिमांड लग्ज़री गाड़ियों के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। गाज़ियाबाद क्राइम ब्रांच ने लग्ज़री गाड़ियां चुराने वाले चार चोरो को गिरफ्तार कर लिए, उनके साथियों की तलाश जारी है। ये शातिर चोर मार्किट में गाड़ियों की डिमांड के हिसाब से चोरी करते थे, जिस लग्ज़री गाडी के मॉडल की मार्किट में डिमांड होती थी ये उसी मॉडल की गाड़ियों की रेकी कर चोरी को अंजाम देते थे। आरोपी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से चंद मिनटों में गाडी चुराकर फरार हो जाते थे।
एडीसीपी क्राइम सच्चिदानंद ने बताया कि पेशेवर एवं संगठित वाहन चोर गिरोह की सूचना मिलने पर क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दीकी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। जिसने इस वाहन चोर गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में थाना गुलावठी बुलंदशहर के कुल्ली भटौना निवासी नूर मोहम्मद उर्फ रिंकू, थाना अहीर बागपत के गांव डोला निवासी हाकिम, थाना देहरी गेट मेरठ के खैर नगर निवासी मोहसिन तथा थाना सुंदरपुरी दिल्ली के सुंदरनगरी निवासी शाकिर शामिल हैं।
नूर मोहम्मद गैंग का सरगना है जो अशोक विहार लोनी, हाकिम करावल नगर दिल्ली में रहता है, उसके खिलाफ दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न थानों में वाहन चोरी के 36 केस दर्ज हैं। जबकि हाकिम के खिलाफ 32, मोहसिन के खिलाफ सात और शाकिर के खिलाफ 13 केस दर्ज हैं। सुनील काला, इस्माइल और चांद मोहम्मद उर्फ चांदल भी गिरोह के सदस्य हैं, जिनकी तलाश में दबिश दी जा रही है।
यूट्यूब से सीखा चाबी बनाना
चारों आरोपी पहले फर्नीचर बनाने, दूध बेचने, मोबाइल रिपेयरिंग करने तथा कबाड़ का काम करते थे। कम आमदनी होने के कारण आरोपी वाहन चोरी के धंधे में उतर आए। न तो वो पढ़े लिखे है लेकिन शातिर है, आरोपियों ने बताया कि उन्होंने नकली चाबी बनाने का तरीका यूट्यूब से सीखा था।