गाजियाबाद: जहाँ एक और देश अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मानने की तैयारी कर रहा है, वही गाज़ियाबाद से एक बेहद दुखद घटना सामने आ रही है। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गाजियाबाद नगर निगम के कर्मचारियों ने जो किया उससे करोड़ों देशवासियों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। उनके इस बेहद ही शर्मनाक और घिनौने काम ने हर देशवासी का सिर शर्म से झुका दिया।
गाजियाबाद नगर निगम के कर्मचारियों ने तिरंगे को कूड़े की गाड़ी में डालकर राष्ट्रीय ध्वज का घोर अपमान किया। जहाँ एक और पीएम मोदी के मिशन ‘हर घर तिरंगा’ को साकार किया जा रहा था वही इस घटना ने सबको शर्मशार कर दिया है ।
गाजियाबाद नगर निगम की तरफ से नगर आयुक्त डॉ.नितिन गौड़ ने 5 लाख तिरंगे झंडे शहर में घर घर बांटने का लक्ष्य रखा था। लेकिन उसको इस तरह अंजाम दिया जाएगा शयद उन्हें भी ज्ञात नहीं होगा। तिरंगा को बाटने के लिए निगम कर्मचारियों ने कूड़े की गाड़ी में रखकर तिरंगे का अपमान किया। वो तिरंगा को कूड़े गाडी में रखकर घर-घर बांटने निकल गए।
जब जनता ने ऐसा होते देखा तो इस पर आपत्ति जताई और कुछ लोगों ने कूड़े की गाड़ी में रखे राष्ट्रीय ध्वज की वीडियो और फोटो भी खींच लिया। राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की फोटो खींचकर इस मामले की शिकायत गाजियाबाद कमिश्नर से की गई है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर इसे नगर आयुक्त को भी टैग किया गया है।