Ghaziabad News : साहिबाबाद थाना क्षेत्र में बोरे में लाश मिलने पर हड़कंप मच गया। साहिबाबाद पुलिस को गुरुवार देर शाम स्कूटी पर बुरे में लाश होने की सूचना प्राप्त हुई । जब पुलिस द्वारा स्कूटी के नंबर को ट्रेस किया गया तो मृत युवक की पहचान दीक्षित पाल (26 वर्ष) के रूप में हुई। दीक्षित पाल अर्थला निवासी थे और वसुंधरा स्थित मॉल में मोबाइल का कारोबार करते थे। वह अर्थला में अपने पिता राजकुमार पाल पत्नी छवि पाल और बच्चों के साथ रहते थे।
दिनदहाड़े हुई युवक की हत्या
दीक्षित पाल सुबह पिता से अपने ऑफिस जाने की बात कह कर घर से निकले थे। अर्थला निवासी दीक्षित की पत्नी मायके गयी हुई थी, शाम जब उन मर्डर की खबर पुलिस द्वारा पिता को दी गई तो उनको यकींन नहीं हुआ। मौके पर अर्थला के लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। दिनदहाड़े हुई इस घटना से लोगों में रोष है। उन्होंने कहा कि दिनदहाड़े इस प्रकार एक युवक की हत्या हो जाती है और किसी को कुछ नहीं पता चलता। पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी रहती है। ट्रांस हिंडन में बदमाश बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि शाम करीब 4 बजे दीक्षित पाल का शव अर्थला के दसमेव वाटिका के पास स्कूटी के ऊपर सड़क किनारे बोरे में फेक रखा था। पास में ही चश्मे की दुकान चलाता हैचलने वाले व्यक्ति ने देख कर पुलिस को सूचित किया। उसने बताया कि सड़क किनारे एक स्कूटी पड़ी हुई थी, जिसके पास एक बोरे में व्यक्ति का पैर बाहर निकला हुआ था। व्यक्ति की लाश दो बोरो में दाल कर ठिकाने लगायी गयी थी। लाश को देखकर उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस का कहना है कि हत्या किसी दूसरे स्थान पर की गई है। क्यूंकि हत्या यहां कि गई होती तो लाश को बोरे में नहीं रखा गया होता। फिलहाल पुलिस घर से ऑफिस जाने वाले रास्ते की सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।