गाज़ियाबाद : गाज़ियाबाद में कुत्तो के काटने से बढ़ रही घटनाओं के बीच जिला प्रशासन की नींद खुली है। गाजियाबाद नगर निगम की हाल ही हुई बोर्ड बैठक में शहर में पशु प्रेमियों के लिए कुछ जरुरी नियम बनाये गए है। खास तौर पर कुत्तो के शौकीन लोगों के लिए नियमो में सख्ती की गयी है। कुत्तों को पालने के लिए रजिस्ट्रेशन फीस को बड़ा दिया गया है
इतना ही नहीं आपको कुत्ता पालने के लिए अभी एफिडेविट भी जमा करना होगा। गाजियाबाद सहित नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी लगातार कुत्ते के हमले के मामले सामने आ रहे थे। हाल ही में एक छोटे बच्चे की रैबीज से मौत हो गयी थी। नगर निगम की बोर्ड बैठक में कुत्तों को लेकर कुछ अहम नियम बनाये गए साथ ही फैसले लिए गए। पालतू कुत्तों की नसबंदी और एंटी रेबीज टीकाकरण को भी अनिवार्य कर दिया गया है।
उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनुज कुमार ने बताया कि कुत्ते पालने के जो रजिस्ट्रेशन फीस पहले 200 रुपए थी अब बढ़ाकर 1000 रुपए कर दी गयी है। रिन्यूअल फीस पहले 100 रुपए थी जिसके लिए अब 500 रुपए चुकाने होंगे। नए नियमो के मुताबिक अब 200 वर्गगज में दो कुत्ते और 400 वर्गगज में अधिकतम 4 कुत्तों का ही पंजीकरण करवा सकते है। पांच या पांच से अधिक कुत्ते आवासीय क्षेत्र में पालने पर पाबंदी रहेगी। पालतू कुत्तों से दूसरों को कोई परेशानी ना हो इसका भी शपथ पत्र कुत्ते के मालिक को देना होगा।
Discussion about this post