Ghaziabad : मोदीनगर के कादराबाद में रहने वाले 19 वर्षीय युवक को चार लोगो ने पहले चाकू से कई वार करके घायल किया और फिर गोली मार कर फरार हो गए। युवक को नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
रिपोर्ट के अनुसार मोदीनगर के कादराबाद निवासी आकाश (19 वर्ष) को पहले चार लोगों ने चाकुओ के वार से घायल किया और फिर सीने में गोली मारकर भाग गए। शनिवार रात 9 बजे आकाश को चार युवकों ने उसके घर के पास घेर लिया। पहले तो बदमाशों ने चाकू से हमला कर उसको घायल कर दिया और फिर गोली मारकर फरार हो गए। परिजन आकाश को मोदीनगर सीएचसी ले गए। घटना के कारण का खुलासा करते हुए आकाश के भाई ने बताया कि गांव की एक युवती से आकाश का अफेयर चल रहा है। जो युवती के घरवालों को पसंद नहीं है। इसलिए युवती के भाइयों ने इस घटना को अंजाम दिया। पहले भी दोनों परिवारों के बीच इस बात को लेकर झगड़ा हो चुका है। इस बार नौबत गोली चलने तक आ गई।
आकाश की पीठ पर चाकू के कई निशान मिले है और सीने में गोली लगी है। डॉक्टरों के अनुसार आकाश की हालत नाजुक बनी हुई है। फिलहाल परिजन आकाश के ठीक होने की कामना कर रहे हैं। परिजनों की शिकायत पर थाना मोदीनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
Discussion about this post