धौलाना थाना क्षेत्र के गांव देहरा में एक तालाब में तीन साल के बच्चे की पानी में डूबने से मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलने पर परिवार में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तालाब की गंदगी और पानी की उचित निकासी की व्यवस्था के अभाव को जिम्मेदार ठहराया।
गांव देहरा के मोहल्ला पिचोरियान के निवासी शाकिर का तीन साल का बेटा हनन घर के पास दोस्तों के साथ खेल रहा था। अचानक उसकी एक चप्पल तालाब में गिर गई। हनन जब उसे उठाने के लिए तालाब में गया, तो वह गहरे पानी में गिर पड़ा। अन्य बच्चों के शोर पर हनन के परिजनों ने तुरंत उसे तालाब से निकालने की कोशिश की, लेकिन गहराई अधिक होने के कारण वे उसे बचा नहीं सके।
हादसे के बाद गांव में शोक की लहर फैल गई और परिजनों ने विलाप किया। गमगीन माहौल में देर रात बच्चे का दफनाया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि इस घटना के संबंध में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। यदि कोई शिकायत आती है, तो मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।