-
गुजरात में कोविड-19 से किसी की मौत नहीं, संक्रमण के 14 नए मामले
-
तेलंगाना में कोरोना के 244 नये मामले, एक और मरीज की हुई मौत
मुंबई। महाराष्ट्र में कोविड-19 के 3,131 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,27,629 हो गई जबकि 70 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 1,38,616 तक पहुंच गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे में 4,021 मरीजों के संक्रमण से उबरने की पुष्टि हुई है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 63,44,744 हो गई है। महाराष्ट्र में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 40,712 है। संक्रमण से ठीक होने की दर 97.2 प्रतिशत हो गई है जबकि मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत है। अधिकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में अब तक 5,73,07,825 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई है, जिसमें से 1,43,424 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में की गई।
धुले, हिंगोली, नांदेड़, अकोला, अमरावती, यवतमाल, भंडारा और चंद्रपुर जिले में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया। अहमदनगर जिले में सर्वाधिक 588 नये मामले सामने आए। अहमदनगर जिले में ही बीते 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक 21 मरीजों की मौत हुई। राजधानी मुंबई में इस दौरान कोविड-19 के 357 नये मामले सामने आए जबकि एक मरीज की मौत हो गई। उधर गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 14 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 8,25,751 हो गए। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले एक दिन में राज्य में महामारी से किसी की मौत नहीं हुई। अब तक 10,082 मरीजों की मौत हो चुकी है। गुजरात में अभी कोविड-19 के 133 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 8,15,536 लोग ठीक हो चुके हैं। मंगलवार को राज्य में 2,95,854 लोगों को कोविड रोधी टीके की खुराक दी गई। अब तक टीके की 5,73,55,728 खुराक दी जा चुकी है। इसबीच तेलंगाना में कोविड-19 के 244 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 6,63,906 हो गई। राज्य में संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़ कर 3,907 हो गई। राज्य सरकार ने एक बुलेटिन जारी करके यह जानकारी दी। बुलेटिन के मुताबिक ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में संक्रमण के सर्वाधिक 72 नये मामले सामने आए। इसके बाद करीमनगर और नालगोंडा जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 19-19 नये मामले सामने आए। तेलंगाना में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 296 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 6,55,061 हो गई। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या अभी 4,938 है। तेलंगाना में मंगलवार को 50,505 नमूनों की जांच की गई। अब तक कुल 2,59,47,467 नमूनों की जांच की गई है। तेलंगाना में मृत्यु दर 0.58 प्रतिशत जबकि संक्रमण से ठीक होने की दर 98.66 प्रतिशत है। इसबीच कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 818 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 21 और मरीजों की मौत हो गई, वहीं केंद्र शासित क्षेत्र जम्मू कश्मीर में 145 नए मामले सामने आए और कोविड से दो मरीजों की मौत हुई। कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 29,69,361 हो गए और मृतकों की संख्या 37,648 पर पहुंच गई। अब तक 29,17,944 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं और फिलहाल 13,741 मरीज उपचाराधीन हैं। इस बीच जम्मू कश्मीर में अधिकारियों ने बताया कि नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,28,214 हो गए। जम्मू संभाग से 24 और कश्मीर संभाग से 121 नए मामले सामने आए। केंद्र शासित क्षेत्र में कोविड-19 से दो और मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 4,419 पर पहुंच गई। अभी 1,450 मरीज उपचाराधीन हैं। उधर सिक्किम में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 43 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31,014 हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। पिछले 24 घंटे में महामारी से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। अब तक कोविड-19 से 380 मरीजों की मौत हो चुकी है। सिक्किम में अभी 627 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 29,700 लोग कोविड से पीड़ित होने के बाद ठीक हो चुके हैं। सिक्किम की 99।94 प्रतिशत जनसंख्या को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दी गई है और 60।35 फीसदी लाभार्थियों को दोनों खुराक मिल चुकी है।