जम्मू, 12 फरवरी (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में सोमवार को घर में आग लगने से तीन बहनों की जलकर मौत हो गई। तीनों नाबालिग थी।
पुलिस ने बताया कि ताजनिहाल गांव में घर की तीसरी मंजिल पर आग लग गई।
रामबन में पुलिस ने कहा, “तीन बहनें घर की तीसरी मंजिल पर सो रही थीं, जब घर में आग लग गई। इस घटना में वे सभी मारी गई। मृतकों की पहचान ताजनिहाल गांव के अब्दुल लतीफ लोम की बेटी बिस्मा (14), सैका (12) और सानिया (16) के रूप में की गई है।”
–आईएएनएस
एसकेपी/