काहिरा, 25 फरवरी (आईएएनएस)। मिस्र मिस्र ने उन रिपोर्टों का खंडन किया है, जिनमें दावा किया गया था कि इजरायली विमानों ने उसके हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया है।
मिस्र के अल-क़ाहेरा न्यूज़ टीवी ने सुरक्षा सूत्र के हवाले से कहा कि मिस्र ने शनिवार को उन मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया, जिसमें कहा गया था कि इज़रायली सैन्य विमान मिस्र के हवाई क्षेत्र में घुस गए।
सूत्र ने इन खबरों को झूठा और आधारहीन बताया है।
शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने “अरबी पोस्ट” समाचार वेबसाइट द्वारा की गई एक जांच के हवाले से कहा कि 7 अक्टूबर, 2023 को गाजा युद्ध शुरू होने के बाद से 23 फरवरी, 2024 तक इजरायली सैन्य विमानों ने लगभग 100 बार मिस्र के क्षेत्र में प्रवेश किया।
अरबी पोस्ट के मुताबिक, अपनी उड़ान के दौरान ये विमान गाजा की सीमा की ओर से मिस्र के अंदर 172 किमी अंदर तक प्रवेश कर गए।
–आईएएनएस
सीबीटी/