कुआलालंपुर, 20 फरवरी (आईएएनएस)। नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट में भर्ती मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद की हालत में सुधार हो रहा है। पूर्व पीएम की प्रेस टीम ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, महातिर मोहम्मद (98) हार्ट पेसेंट हैं। एक संक्रमण के कारण वह 26 जनवरी से नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट में इलाज करा रहे हैं।
पूर्व पीएम के सहयोगी ने कहा, ”महातिर का फिलहाल इलाज चल रहा है और वह संक्रमण से उबर रहे हैं।”
–आईएएनएस
एफजेड/एबीएम