नई दिल्ली, 7 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली में 29 वर्षीय जिम ट्रेनर युवक की एक अज्ञात शख्स ने हत्या कर दी। गुरुवार को उसकी शादी होनी थी, लेकिन शादी से पहले ही उसे मौत के घाट उतार दिया गया। पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है।
मृतक की पहचान गौरव सिंघल डेविल एक्सटेंशन निवासी के रूप में हुई है।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अंकित चौहान ने गुरुवार को कहा कि पुलिस को मामले की सूचना रात 12:30 बजे दी गई। राजू पार्क में हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। वहां पहुंचने के बाद यह खुलासा हुआ कि सिंघल के ऊपर किसी धारदार हथियार से हमला किया गया है।
इसके बाद सिंघल को उसके परिजनों ने उस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
डीसीपी ने कहा, “गौरव की शादी गुरुवार को होनी थी। फिलहाल, उसके शव को एम्स के शवगृह में भेज दिया गया है। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। इसके साथ ही पुलिस घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को चिन्हित करने का प्रयास कर रही है।”
–आईएएनएस
एसएचके/एसकेपी