गाजा, 23 फरवरी (आईएएनएस)। दक्षिणी गाजा पट्टी के खान यूनिस शहर में नासिर अस्पताल से कथित तौर पर इजरायली सेना के सैनिक हट गए हैं।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने फिलीस्तीनी सुरक्षा सूत्रों के हवाले से बताया कि कई दिन पहले अस्पताल पर हमला करने और इसे “सैन्य बैरक” में बदलने के बाद इजरायली सेना गुरुवार को अस्पताल से “पूरी तरह से” हट गई।
इस बीच, इज़रायल के चैनल 13 समाचार ने पुष्टि की कि इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने अस्पताल में अपना ऑपरेशन खत्म कर दिया है।
–आईएएनएस
एसजीके/