बेंगलुरु, 9 फरवरी (आईएएनएस)। बेंगलुरु में एक वरिष्ठ महिला डॉक्टर ने जूनियर डॉक्टर के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है। महिला ने इस मामले में उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
शिकायत बनशंकरी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है। पुलिस के मुताबिक पीड़िता केम्पेगौड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में विभागाध्यक्ष के पद पर काम करती हैं।
आरोपी महिला के साथ जूनियर डॉक्टर के तौर पर काम करता है। पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि आरोपी डॉक्टर उसका पीछा करता है और कैंपस में उसे गलत तरीके से छूता है। उसने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी गलत सूचनाएं फैला रहा है, जिससे उसकी छवि खराब हुई है।
पीड़िता ने पुलिस को यह भी बताया है कि आरोपी डॉक्टर ने उसके कपड़े खींचे थे। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के संबंध में अभी और जानकारी सामने आना बाकी है।
–आईएएनएस
एमकेएस/एबीएम