नई दिल्ली, 16 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली के अलीपुर इलाके में स्थित एक पेंट फैक्ट्री में गुरुवार की शाम भीषण आग लग गई। अग्निशमन दस्ते ने तीन जले हुए शव बरामद किए हैं। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी।
पुलिस उपायुक्त (बाहरी, उत्तर) रवि कुमार सिंह के अनुसार, शवों को शवगृह में भेज दिया गया है, जबकि तीन घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
उन्होंने कहा, “यह एक पेंट फैक्ट्री थी, जहां बड़े विस्फोट के बाद आग लग गई।”
दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि दयाल मार्केट स्थित एक फैक्ट्री में आग लगने की सूचना शाम 5:26 बजे मिली थी।
गर्ग ने कहा, “कम से कम 22 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया, जो आग पर काबू पाने में कामयाब रहीं। अब तक तीन शव बरामद किए गए हैं। तलाशी अभियान जारी है।”
मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
डीसीपी ने कहा, “आग लगने का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है।”
–आईएएनएस
एसजीके/