मुंबई, 14 मार्च (आईएएनएस)। पंजाबी और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के स्टार एवं गायक दिलजीत दोसांझ और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा पिछले कई दिनों से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ को लेकर सुर्खियों में हैं। गुरुवार को फिल्म का दूसरा गाना ‘नरम कालजा’ रिलीज किया गया।
यह गाना महिला दर्शकों के बीच चमकीला की लोकप्रियता का जश्न मनाता है।
महिलाओं के बीच चमकीला की दीवानगी अलग ही स्तर पर थी। गांवों में लाइव संगीत प्रदर्शन के दौरान वह आसपास के घरों की छतों पर झुंड में इकट्ठा हो जाती थी, कभी-कभी तो इतनी ज्यादा संख्या में कि छत भी गिर जाती थी।
‘अमर सिंह चमकीला’ के गाने ‘नरम कालजा’ को ऑस्कर और ग्रैमी विजेता ए.आर. रहमान ने संगीतबद्ध किया है। गाने के बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं। वहीं गाने को अलका याग्निक, ऋचा शर्मा, याशिका सिक्का और पूजा तिवारी ने अपनी मधुर आवाज दी है।
फिल्म का निर्माण मोहित चौधरी, सेलेक्ट मीडिया होल्डिंग्स एलएलपी, सारेगामा और विंडो सीट फिल्म्स द्वारा किया गया है।
‘अमर सिंह चमकीला’ 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर आएगी।
–आईएएनएस
एमकेएस/एसकेपी