मुंबई, 9 फरवरी (आईएएनएस)। बंगाली सिनेमा में वापसी कर रहीं अभिनेत्री राखी गुलजार ने बंगाली फिल्म ‘आमार बॉस’ की शूटिंग पूरी कर ली है।
फिल्म के निर्देशक शिबोप्रसाद मुखर्जी ने राखी के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए उनकी प्रशंसा की।
राखी गुलजार ने रैप-अप पर अपने विचार रखते हुए कहा, “मैंने उनकी फिल्में देखी थीं और मुझे वे पसंद आईं। इसलिए जब वे इस स्क्रिप्ट के साथ मेरे पास आए, तो मुझे यह ताज़ा लगी। इसमें नए चेहरे हैं, मुझे वास्तव में इस टीम के साथ काम करके आनंद आया। उन्होंने मुझे कुछ नया शुरू करने की प्रेरणा दी।”
निर्देशक नंदिता रॉय और शिबोप्रसाद मुखर्जी ने अपने संयुक्त बयान में कहा, “राखी दी का अटूट समर्पण ‘आमार बॉस’ के पीछे प्रेरक शक्ति रही है। जैसे ही हम इस परिवर्तनकारी यात्रा को अलविदा कह रहे हैं, हम सिर्फ एक फिल्म का समापन नहीं कर रहे हैं, हम भावनात्मक रूप से भरपूर सहयोग को पीछे छोड़ रहे हैं।
फिल्म के निर्माता जल्द ही इसकी रिलीज डेट की घोषणा करेंगे।
–आईएएनएस
एमकेएस/एबीएम