चेन्नई, 17 फरवरी (आईएएनएस)। तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के सत्तूर के पास कुंडयिरुप्पु में एक निजी पटाखा फैक्ट्री में शनिवार को हुए विस्फोट में 10 श्रमिकों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने प्रत्येक मृतक के परिवार के लिए तीन-तीन लाख रुपये और घायलों के लिए एक-एक लाख रुपये की राहत की घोषणा की है।
विनर फायरवर्क्स यूनिट में हुए विस्फोट में परिसर में मौजूद पांच इमारत पूरी तरह से नष्ट हो गये।
पुलिस ने कहा कि नौ लोग अस्पताल पहुँचने से पहले ही दम तोड़ चुके थे जबकि एक को शिवकाशी सरकारी अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया।
मृतकों की पहचान एस. रमेश (28), ए. करुप्पासामी (23), रामबिका (30), एम. मुथु (28), के. अबेराज (62), टी. मुरुगाजोथी (48), वी. संथारूबी (43), एम. गुरुसामी (52), मुनियासामी (44) और आर. जेया (34) के रूप में की गई है।
झुलसे हुए तीन श्रमिकों – जिन्हें विरुधुनगर और शिवकाशी सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया – की पहचान एस. शिवकुमार (29), एम. मुथुकुमार (30) और एस रेंगम्मल (55) के रूप में की गई है।
अधिकारियों ने बताया कि घायलों की स्थिति गंभीर है।
वेम्बाकोट्टई और शिवकाशी से बचाव और अग्निशमन सेवा कर्मी आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचे।
–आईएएनएस
एकेजे/