संयुक्त राष्ट्र, 2 मार्च (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र की एक टीम ने गाजा शहर में अल-शिफा अस्पताल का दौरा किया और सहायता सुनिश्चित की। पहली बार विश्व निकाय ने एक सप्ताह से अधिक समय में उत्तरी गाजा में सहायता पहुंचाने की दिशा मे मार्ग प्रशस्त किया।
मानवीय मामलों के समन्वय कार्यालय (ओसीएचए), विश्व स्वास्थ्य संगठन और संयुक्त राष्ट्र बाल कोष की एक टीम ने अल-शिफा का दौरा किया और यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया कि सहायता के लिए दवाएं, टीके और ईंधन अपने साथ लाए जिससे चिकित्सा सुविधा जारी रहेगी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, टीम ने उन लोगों से भी मुलाकात की जो गुरुवार को गाजा सिटी के पश्चिम में जीवन रक्षक सहायता की तलाश में घायल हुए लोगों में से थे।
ओसीएचए ने कहा, गाजा पट्टी के सबसे बड़े अस्पताल ने कथित तौर पर उस घटना में घायल हुए 700 से अधिक लोगों को भर्ती कराया है, जिनमें से लगभग 200 अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं।
शुक्रवार सुबह टीम के दौरे के समय तक अस्पताल को हादसे में मारे गए 70 से ज्यादा लोगों के शव भी मिले। ओसीएचए ने कहा, गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गुरुवार की घटना से मरने वालों की कुल संख्या 112 तक पहुंच गई है।
–आईएएनएस
एसएचके/एसकेपी