जयपुर, 8 फरवरी (आईएएनएस)। राजस्थान के गंगापुर सिटी में बुधवार दोपहर घर के पास बोरवेल में गिरी महिला को 10 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी बचाया नहीं जा सका।
पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें महिला के शव को बाहर निकालने के लिए बोरवेल से 130 फीट की दूरी से खुदाई करेंगी।
घटना गंगापुर सिटी के गुड़ला गांव की है। डीसीपी संतराम मीणा ने बताया कि बैरवा ढाणी की मोना बाई (25) पत्नी सुरेश के खुले बोरवेल में गिरने की सूचना बुधवार दोपहर को मिली। बोरवेल के पास महिला की चप्पलें मिलने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिराम मीणा ने बताया कि दोपहर करीब 1 बजे बचाव व्यवस्था शुरू हुई। टीमें मौके पर पहुंची और ऑक्सीजन की व्यवस्था भी की गई। गुरुवार सुबह करीब साढ़े चार बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा। हालांकि, महिला की मौत हो गई।
सुरक्षा घेरा बनाकर दोबारा खुदाई शुरू की गई। बोरवेल के चारों ओर सुरक्षा घेरा बनाकर यातायात रोक दिया गया।
शव को मौके से निकालने के लिए बड़ी मशीनें लाई जा रही हैं। रेस्क्यू में सबसे बड़ी दिक्कत खुदाई को लेकर आ रही थी क्योंकि एक तरफ घर है और ऊपर हाईटेंशन तार है।
अधिकारियों का कहना है कि हाईटेंशन लाइन को काटा जाएगा ताकि खुदाई करने वाली मशीनें ठीक से काम कर सकें।
–आईएएनएस
एफजेड/एबीएम