ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में लोगों ने ऑटो चालक को सड़क पर गिराकर बेरहमी से पीटा। इसका वीडियो वायरल होने पर पुलिस कार्रवाई में आई है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया है।
वायरल हो रहे वीडियो में कई लोग बुरी तरह से ऑटो चालक को पीटते हुए नजर आ रहे हैं। ऑटो चालक रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन आरोपी फिर भी नहीं रुके। मामले को लेकर डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने कहा कि थाना सूरजपुर क्षेत्र के अंतर्गत मारपीट के वायरल वीडियो तीन अक्तूबर का है। जिसमें पांच तारीख को पीड़ित पक्ष ने थाना सूरजपुर पर तहरीर दी थी। इसके आधार पर कड़ी धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे।
Discussion about this post