उद्योग बंधुओं की बैठक में नगरायुक्त की कार्यशैली से गदगद हुए उद्यमी

समस्याओं पर कम समाधान पर अधिक हुई चर्चा, औद्योगिक क्षेत्र में कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा भी की
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। नगर निगम मुख्यालय में उद्योग बंधुओं की बैठक की अध्यक्षता करते हुए नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण प्रमुखता से कराया जाएगा। बैठक में औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारी गण तथा गाजियाबाद नगर निगम, यूपी स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी के अधिकारी गण द्वारा औद्योगिक क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई।
उद्योग बंधुओं की बैठक में सभी ने अपने-अपने संबंधित क्षेत्रों की समस्याओं को रखा किंतु देखा गया की समस्याओं पर कम समाधान पर अधिक चर्चा हुई या यूं कहें की गाजियाबाद नगर निगम द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में कराए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की गई साथ ही उन को लगातार बनाए रखने के लिए
निवेदन औद्योगिक बंधुओं द्वारा किया गया।
उद्योग बंधु की बैठक में श्रीनाथ पासवान डिप्टी कमिश्नर इंडस्ट्रीज, समस्त गाजियाबाद नगर निगम के अपर नगर आयुक्त एवं विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे। गाजियाबाद इंडस्ट्रीज फेडरेशन से अरुण शर्मा, अनिल गुप्ता, बुलंदशहर इंडस्ट्रियल एरिया से संजीव सचदेवा, राजीव अरोड़ा, साइट फॉर लोनी से अजीत नंदा, लोहा व्यापार मंडल से अतुल जैन अमृत स्टील से सत्य भूषण व अन्य औद्योगिक क्षेत्रों से प्रतिनिधित्व कर रहे उद्योग बंधु उपस्थित रहे।
प्रकाश विभाग ने दी प्रगति की जानकारी, उद्यमियों के चेहरे खिले
प्रकाश विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों हेतु भी औद्योगिक बंधुओं द्वारा प्रशंसा जाहिर की गई, इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यो की भी सराहना की गई साथ ही बचे हुए क्षेत्रों में कार्यों को लगातार बनाए रखने तथा कार्य की गति को बढ़ाने के लिए औद्योगिक प्रतिनिधि गण द्वारा अपना विषय रखा। इसी प्रकार गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय में आयोजित बैठक में औद्योगिक बंधुओं ने अपना अपना विषय रखा साथ ही जिन क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था में कमी आ रही है उसको बढ़ाने के लिए भी नगर आयुक्त के समक्ष अपना विषय रखा।
What's Your Reaction?






