इस्लामाबाद| पाकिस्तान के सिंध प्रांत में खुफिया सूचनाओं के आधार पर चलाए गए पाकिस्तान रेंजर्स के अभियान में 10 आतंकवादी मारे गए। (pakistan latest news) ‘डॉन’ की वेबसाइट के मुताबिक, मंगलवार को दो अभियान कराची के मंगोपीर इलाके और काठौर के नजदीक सुपर हाईवे में चलाया गया।
रेंजर्स के प्रवक्ता के अनुसार, जब रेंजर्स के जवान काठौर के नजदीक सुपर हाईवे पहुंचे, आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की, जिसमें अर्ध सैनिक बल के दो जवान घायल हो गए। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में छह आतंकवादी मारे गए।
रेंजर्स के कराची के मंगोपीर इलाके में चलाए गए अभियान में चार आतंकवादी मारे गए।
मृत आतंकवादियों के पास से हथियार, विस्फोटक तथा आत्मघाती हमले के लिए इस्तेमाल किया जाने वाले जैकेट बरामद किए गए।
You must be logged in to post a comment Login