एथेंस| यूनान में 25 सांसदों ने सत्तारूढ़ दल सिरिजा को छोड़कर एक नई पार्टी बनाने का ऐलान किया है। (international hindi news) शुक्रवार को मीडिया रपटों में यह जानकारी दी गई। सरकारी ता निया अखबार ने बताया कि सिरिजा के नेता और प्रधानमंत्री अलेक्सिस सिप्रास की नीतियों की मुखालफत करने वाले 25 सांसद सिरिजा छोड़कर लेइकी अनोतिता (लोक एकता) नाम से बनने वाली नई पार्टी में शामिल होंगे।
बीबीसी के मुताबिक सिप्रास ने गुरुवार को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद देश में मध्यावधि चुनाव का रास्ता साफ हो गया है।
सिप्रास और उनकी पार्टी के कई सांसदों में मतभेद की वजह यूनान के लिए मंजूर किया गया तीसरा वित्तीय राहत पैकेज है।
कर्ज में डूब कर दिवालियेपन की कगार तक पहुंच गए यूनान को बचाने के लिए उसे यूरोपीय सहयोगियों से 86 अरब यूरो (लगभग 95 अरब डालर) का नया कर्ज मिला है। इसके बदले में सिप्रास ने कर्ज देने वाले देशों की ऐसी कई बेहद कड़ी शर्तो को माना जिनका खुद उन्होंने कभी विरोध किया था और जिस विरोध के बल पर उन्हें जनसमर्थन मिला था।
इन शर्तो में यूनान को यूरोजोन में बनाए रखना और खर्च में कटौती के नाम पर पेंशन जैसी तमाम सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में बड़े पैमाने पर कतरब्योंत करना भी शामिल है। सिप्रास का कहना है कि इन बातों को मानना समय की मांग है जबकि उनका विरोध करने वाले सांसदों का कहना है कि यह यूनान के हितों से खिलवाड़ है।
इसी विरोध का नतीजा 25 सांसदों के साथ लेइकी अनोतिता नाम की पार्टी की शक्ल में सामने आया है। पार्टी का नेतृत्व पूर्व ऊर्जा मंत्री पानागिओतिस लाफाजानिस करेंगे। नए राहत पैकेज का इन्होंने सबसे ज्यादा विरोध किया था।
माना जा रहा है कि यूनान में नए चुनाव 20 सितंबर को होंगे।
You must be logged in to post a comment Login