काहिरा। मिस्र की राजधानी काहिरा में रविवार को हथियारबंद हमलावरों ने आठ पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
देश के आंतरिक मंत्रालय के मुताबिक, एक ट्रक में सवार चार हथियारबंद हमलावरों ने पुलिसकर्मियों की वैन का मार्ग रोका और अपनी स्वचालित रायफल से उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दी।
बयान के मुताबिक, मृतकों में एक लेफ्टिनेंट और सात निचले स्तर के पुलिसकर्मी हैं, जो उस क्षेत्र में गश्ती कर रहे थे।
गौरतलब है कि 2003 में सेना द्वारा मिस्र के राष्ट्रपति मोहम्मद मोर्सी को सत्ता से बेदखल करने के बाद से ही सुरक्षाबलों पर हमले जारी हैं।
You must be logged in to post a comment Login