काबुल अफगानिस्तान की राष्ट्रीय पुलिस ने बुधवार सुबह सेना की मदद से देशभर में 24 घंटे के दौरान चलाए गए अभियान में कम से कम 88 आतंकवादियों को मार गिराया है।(afganistan hindi news) समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, देश के आंतरिक मंत्री ने कहा कि अभियान के दौरान नांगरहार, लघमान, परवान, ताखर, फरयाब, सर-ए-पुल, बाख, जाबुल, उरुजगन, मैदान वरदक, गजनी, खोस्त, पकटिया और हेलमंड प्रांतों में कार्रवाई की गई। इस दौरान 88 आंतकी मारे गए और 16 घायल हो गए।
बयान में किसी सुरक्षाकर्मी के हताहत होने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई ह
You must be logged in to post a comment Login