काहिरा| मिस्र की एक अदालत ने शनिवार को अल जजीरा के पत्रकारों को तीन साल के कारावास की सजा सुनाई है।(egypt hindi news) अल जरीरा की रपट के अनुसार एक ‘आतंकवादी संगठन’ की मदद करने के लिए साल 2014 में मिस्र के बाहेर मोहम्मद, कनाडा के मोहम्मद फाहमे और आस्ट्रेलिया के पीटर ग्रेस्टे को दोषी पाया गया था।
अल जजीरा मडिया नेटवर्क की कार्यवाहक महानिदेशक मोस्तिफा सोआग ने कहा, “आज का फैसला तर्क और सामान्य समझ को खारिज करता है। हमारे सहयोगियों बाहेर मोहम्मद और मोहम्मद फाहमे को जेल जाना होगा और पीटर ग्रेस्टे को अनुपस्थिति में सजा सुनाई गई है। इस पूरे मामले में राजनीतिकरण किया गया है और इसे स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से नहीं किया गया।”
अल जजीरा और पत्रकार सुनवाई के दौरान आरोपों से सख्ती से इनकार करते रहे। अदालत में पिछले सभी 10 सत्र स्थगित कर दिए गए।
इन तीनों पत्रकारों को दुनिया भर से सरकारों, मीडिया संगठनों और मानवाधिकार समूहों से समर्थन मिला।
You must be logged in to post a comment Login