कोलंबो| श्रीलंका में संसदीय चुनाव के लिए कराया गया आम चुनाव शांतिपूर्ण रहा और इस दौरान कोई गंभीर अप्रिय घटना नहीं हुई। (sri lanka elections news) वरिष्ठ अधिकारियों ने ये बातें कही। श्रीलंका मानवाधिकार आयोग (एचआरसीएसए) के अध्यक्ष एवं सर्वोच्च न्यायालय के सेवानिवृत न्यायाधीश प्रियंत आर. परेरा ने ऑनलाइन समाचार पत्र ‘द आइलैंड’ को बताया कि पिछले कुछ दशकों में आयोजित राष्ट्र स्तरीय चुनावों में सोमवार को आम चुनाव के तहत कराए गए मतदान शांतिपूर्ण रहे।
उन्होंने कहा कि जनता ने अपनी पसंद की पार्टी और उम्मीदवारों को चुनने के लिए स्वतंत्र मताधिकार का प्रयोग किया।
‘द आइलैंड’ की एक रपट के मुताबिक, न्यायाधीश परेरा ने कहा कि पुलिस एवं चुनाव पर्यवेक्षकों ने हालांकि कुछ छिटपुट घटनाओं का जिक्र किया, लेकिन पूरे चुनाव के दौरान कहीं कोई गंभीर अप्रिय घटना या मतदान को प्रभावित करने वाली नियोजित घटना नहीं हुई।
‘द आइलैंड’ की एक अन्य रपट के मुताबिक, अपर निर्वाचन आयुक्त आर. एम. ए. एल. रत्नायके ने भी कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण हुआ।
उन्होंने आम चुनाव की तुलना जनवरी में कराए गए राष्ट्रपति चुनाव से की और कहा कि सोमवार को कराए गए आम चुनाव पिछले कुछ दशकों में अब तक के सबसे शांतिपूर्ण चुनाव हैं।
आम चुनाव के तहत सोमवार को कराए गए मतदान में प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के नेतृत्व वाली युनाइटेड नेशनल फंट्र (यूएनएफ) और पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे की युनाइटेड पीपुल्स फ्रीडम अलाएंस (यूपीएफए) के बीच कड़ा मुकाबला देखा गया।
You must be logged in to post a comment Login