सिडनी| उत्तरी ऑस्ट्रेलिया के एक कस्बे से मंगलवार को एक फ्रीजर से 70 मगरमच्छों के सिर बरामद हुए । (International hindi news, ) समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, बच्चों के एक समूह ने ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी क्षेत्र (एनटी) में डार्विन से 40 किलोमीटर दक्षिण पूर्व हम्पटी डू नामक एक छोटे कस्बे में एक स्थानीय दुकान के पीछे पड़ा फ्रीजर पाया।
अधिकारियों ने कहा है कि कम से कम 50 मगरमच्छों के सिर फ्रीजर के अंदर भरे हुए थे।
एनटी राष्ट्रीय उद्यान एवं वन्यजीव अधिकारी इसकी जांच कीर रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया में मगरमच्छों को एक संरक्षित प्रजाति माना जाता है और इस जंतु की हत्या का दोषी पाए जाने पर 55,778 डॉलर का जुर्माना या पांच साल कारावास की सजा होती है।
वैश्विक फैशन उद्योग में मगरमच्छों की त्वचा अविश्वसनीय रूप से कीमती मानी जाती है।
You must be logged in to post a comment Login