केनबरा, ऑस्ट्रेलिया की संसद ने टोनी स्मिथ को नया अध्यक्ष चुन लिया। (international news australia))पूर्व अध्यक्ष ब्रोनविन बिशप ने पिछले सप्ताह पद से इस्तीफा दे दिया था। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, विक्टोरियन लिबरल पार्टी के सांसद टोनी स्मिथ संसद के नए अध्यक्ष चुने गए।
अध्यक्ष पद के लिए सदन का बहुमत हासिल करने के बाद स्मिथ ने संवाददाताओं से कहा कि वह अपने लिबरल पार्टी के सहयोगियों के आभारी हैं, जिनका पूरा समर्थन उन्हें मिला है।
उन्होंने कहा, “मैं सबसे महत्वपूर्ण एवं कठिन कार्य के निर्वाह के लिए उत्साहित हूं और अपनी क्षमता का उत्कृष्ट प्रदर्शन करूंगा।”
स्मिथ ने ब्रोनविन बिशप का स्थान लिया, जिन्होंने करदाताओं के पैसों के अनुचित खर्च का आरोप लगने के बाद दबाव में आकर पिछले सप्ताह पद से इस्तीफा दे दिया।
माना जा रहा है कि स्मिथ संसद के नए अध्यक्ष के रूप में विभाजनकारी नीति नहीं अपनाएंगे। वह पहले ही कह चुके हैं कि अध्यक्ष पद पर रहते हुए उनका रुख दोनों पार्टियों के लिए निष्पक्ष होगा।
बिशप के इस्तीफे के बाद ऑस्ट्रेलियाई संसद की कार्यवाही सोमवार को पुन: बहाल हुई।
You must be logged in to post a comment Login