वाशिंगटन| ब्रेकिंग न्यूज के मामले में माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट-ट्विटर सबसे प्रमुख सोशल मीडिया मंच है। (international hindi news) एक नए ऑनलाइन सर्वेक्षण में 4,700 सोशल मीडिया उपभोक्ताओं ने स्वीकार किया कि ब्रेकिंग न्यूज के मामले में ट्विटर ही उनकी पहली पसंद है।
सामान्यत: 10 में से नौ ट्विटर उपभोक्ताओं ने (86 फीसदी) कहा कि वे समाचारों से खुद को अवगत रखने के लिए ट्विटर पर सक्रिय रहते हैं और उनमें से भी ज्यादातर लोग (लगभग 74 फीसदी) प्रतिदिन के हिसाब से ट्विटर का उपभोग करते हैं।
अमेरिकन प्रेस इंस्टीट्यूट एवं ट्विटर द्वारा डीबी5 नामक शोध कंपनी के संयोजन से किए गए सर्वेक्षण में किए गए खुलासे के मुताबिक, “समान संख्या में सोशल मीडिया उपभोक्ताओं ने यह स्वीकार किया कि वे ब्रेकिंग न्यूज की जानकारी और खुद को सतर्क रखने के लिए ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं।”
देखा गया है कि सभी प्रकार के सोशल मीडिया उपभोक्ताओं में से ट्विटर उपभोक्ता सबसे ज्यादा खबरों और समाचारों के प्रति जागरूक रहने वाले उपभोक्ता हैं।
सर्वेक्षण में खुलासा हुआ, “ताजा समाचारों और खबरों से खुद को अवगत रखना सचमुच सोशल मीडिया पर की जाने वाली गतिविधियों में सबसे प्रमुख है।”
यह भी देखा गया कि दूसरे सोशल मीडिया मंचों के उपभोक्ताओं की तुलना में ट्विटर उपभोक्ताओं की आबादी युवा है। ट्विटर पर उपभोक्ताओं का तीन-चौथाई हिस्सा पत्रकारों, लेखकों और टिप्पणीकारों का है (लगभग 73 फीसदी) जबकि दो-तिहाई के करीब आबादी संस्थागत खातों की है (लगभग 62 फीसदी)।
शोध में यह भी खुलासा हुआ है कि 82 फीसदी ट्विटर उपभोक्ता मोबाइल फोन और ऐसे ही सुविधाजनक उपकरणों के माध्यम से ट्विटर पर सक्रिय रहते हैं।
यह शोध ऐसे समय में प्रकाश में आया है, जब ट्विटर समाचारों और प्रकाशकों एवं लेखकों की नीतियों के क्षेत्र में तेजी से अपनी पैठ बना रहा है।
You must be logged in to post a comment Login