टोरंटो| कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर ने कहा कि भारतवंशी कनाडाई नागरिक दुनिया में किसी भी देश में सबसे ज्यादा सफल प्रवासी हैं। (international hindi news) हार्पर ने सोमवार को यहां बीएपीएस श्री स्वामिनारायण मंदिर के दौरे में कहा, “इस खतरनाक और अनिश्चितता भरी दुनिया में भी यह बात राहत देने वाली है कि कनाडा के पास भारत जैसा मित्र देश है।”
समाचार पत्र ‘टोरंटो सन’ की रपट के मुताबिक प्रधानमंत्री ने कहा, “कनाडा के साथ भारत का रिश्ता खास है। दोनों देशों में भिन्नताएं होने के बावजूद हमारे आर्थिक संबंध प्रगति कर रहे हैं।”
कंजरवेटिव पार्टी के नेता हार्पर ने कहा कि कनाडा में रहने वाले भारतीय प्रवासियों की संख्या 2006 में उनके सत्ता में आने के बाद से 35 फीसदी बढ़ गई है।
उन्होंने कहा, “हमने 3,00,000 से अधिक भारतीयों को कनाडा में स्थायी निवासियों के रूप में स्वीकार किया है। साथ ही 2,00,000 भारतीय प्रवासियों को कनाडा की नागरिकता दी है।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि श्री स्वामिनारायण मंदिर ‘हमारी धरती पर वास्तुकला का एक शानदार और महान उदाहरण है।’
प्रधानमंत्री बनने के बाद हार्पर का यह श्री स्वामिनारायण मंदिर का तीसरा दौरा था।
You must be logged in to post a comment Login