लाहौर| पाकिस्तान के पंजाब सूबे के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ ने मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) के मुखिया अलताफ हुसैन पर ‘दुश्मन’ देश के लिए काम करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अलताफ हुसैन ने पाकिस्तान और पाकिस्तानी सेना के खिलाफ जो बातें कहीं हैं उनसे यही बात साबित होती है। (pakistan hindi news) जियो न्यूज ने खबर दी है कि शरीफ ने कहा कि पूरा पाकिस्तान इस बात का इंतजार कर रहा है कि भारत से मदद की गुहार लगाने वाले इस स्वयंभू नेता का ऐसा अंत हो जो मिसाल बन जाए।
शहबाज शरीफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ्र के भाई हैं।
शहबाज एमक्यूएम नेता के उस बयान का हवाला दे रहे थे जिसमें उन्होंने अपनी पार्टी के लोगों का आह्वान किया है कि संयुक्त राष्ट्र, व्हाइट हाउस, नाटो दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर कराची में सेना भेजने की मांग करें। शहबाज ने कहा कि अलताफ के इस बयान से साफ है कि रेंजर्स ने कराची में अपराधियों और आतंकियों के खिलाफ सही अभियान छेड़ा हुआ है।
टेलीफोन से दिए गए अपने भाषण में अलताफ ने मोहाजिरों की हत्या पर चुप रहने पर भारत को कायर देश कहा था। मोहाजिर उन्हें कहते हैं जो विभाजन के समय भारत से पाकिस्तान गए थे।
You must be logged in to post a comment Login