नैरोबी। केन्या में चीन द्वारा वित्तपोषित तेज गति की ट्रेन के लिए रेलमार्ग के निर्माण में उन सभी बचाव उपायों को अपनाया जा रहा है, जिससे वन्यजीव पारिस्थितिकी प्रभावित न हो। (international hindi news) केन्या के अधिकारियों ने ये बातें कहीं। केन्या वन्यजीव सेवा (केडब्ल्यूएस) के चेयरमैन रिचर्ड लीकी ने पत्रकारों से कहा कि चीन की निर्माता कंपनी और केन्या की एजेंसियों के बीच मोंबासा और नैरोबी को जोड़ने वाले स्टैंडर्ड गॉज रेलमार्ग (एसजीआर) के निर्माण के दौरान वन्यजीव अभयारण्यों को प्रदूषण से सुरक्षित रखने के लिए उपाय अपनाए जाने पर भी समझौता हुआ है।
पर्यावरण पर निगरानी रखने वाली केन्या की एजेंसी ने इस रेलमार्ग निर्माण के स्थानीय जीव-जंतुओं पर पड़ने वाले प्रभाव का व्यापक मूल्यांकन किया है। लीकी ने कहा कि इस रेलमार्ग का बहुत छोटा हिस्सा इन अभयारण्यों से होकर गुजरेगा।
लीकी ने कहा, “रेलमार्ग के दोनों ओर बाड़ लगाए जाएंगे, जो पशुओं को आने-जाने वाली ट्रेनों से सुरक्षित रखेंगे। अभयारण्यों से होकर गुजरने वाले रेलमार्ग खंभों से होकर गुजारे जाएंगे, जिससे वन्यजीव स्वतंत्रतापूर्वक विचरण कर सकें।
केन्या में इस रेलमार्ग निर्माण से जुड़े चीन रोड एंड ब्रिज कॉरपोरेशन के अधिकारियों ने कहा है कि अन्य अभयारण्यों में भी ओवरपास का निर्माण किया जाएगा। यह रेलमार्ग नैरोबी राष्ट्रीय पार्क से होकर भी गुजरेगा और निर्माता कंपनी ने अभयारण्य से होकर गुजरने वाले एक किलोमीटर के मार्ग को तीन पुलों की मदद से जमीन से ऊपर निर्मित किया जाएगा।
लीकी ने बताया कि वन्यजीवों के आवागमन को बाधित न करने के उद्देश्य से इस अभयारण्य में यह रेलमार्ग जमीन के भीतर 20 मीटर लंबी सुरंग से होकर भी गुजारी जाएगी।
You must be logged in to post a comment Login