दमिश्क| आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने 22 सीरियाई अस्सीरियन ईसाई बंधकों को रिहा कर दिया, जिन्हें फरवरी महीने में अगवा किया गया था। (international hindi news) एक अस्सीरियन कार्यकर्ता ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मानवाधिकार मामलों के अस्सीरियन निरीक्षक ने कहा कि हसाका के अस्सीरियन चर्च की पहल और बातचीत के बाद आईएस से रिहा किए गए अस्सीरियन मंगलवार को हसाका पहुंचे। सभी बंधक स्वस्थ हैं।
इन 22 अस्सीरियन को आईएस आतंकवादियों ने हसाका प्रांत के अस्सीरियन बहुल कस्बों से इसी साल 23 फरवरी को अगवा किया गया था।
आंकड़ों के मुताबिक, 187 अस्सीरियन अब भी आईएस के पास बंधक हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
आईएस ने साल की शुरुआत में हस्काह प्रांत के अस्सीरियन बहुल गांवों ताल हरमोज, ताज शमीरम, ताल रुम्मन, ताल नस्रा और दूसरे कई कस्बों में धावा बोलकर कई लोगों की हत्या कर दी थी और 200 से ज्यादा लोगों को अगवा कर लिया था।
आईएस के इस हमले में 690 परिवार विस्थापित हो गए थे।
You must be logged in to post a comment Login