वियना| ईरान ने अपने परमाणु कार्यक्रम से संबंधित विवादित मुद्दों को स्पष्ट करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) को दस्तावेज सौंप दिए हैं। (international hindi news) संयुक्त राष्ट्र परमाणु पर्यवेक्षक संस्था ने यह जानकारी दी है। समाचार एजेंसी तास के अनुसार, आईएईए ने शनिवार को कहा, “ईरान ने अपने परमाणु कार्यक्रम से संबंधित पिछले एवं मौजूदा लंबित मुद्दों के स्पष्टीकरण के लिए संबंधित दस्तावेज आज (शनिवार) सौंप दिया है, जैसा कि कार्ययोजना में सहमति बनी थी।”
यह कार्ययोजना ईरान और विश्व की छह महाशक्तियों (अमेरिका, ब्रिटेन, चीन, रूस, फ्रांस एवं जर्मनी) के बीच 14 जुलाई को ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में हुए समझौते का एक हिस्सा है।
आईएईए की प्रमुख युकिया अमानो ने पूर्व में कहा था कि तेहरान के सहयोग से पर्यवेक्षक संस्था 2015 के अंत तक ईरानी परमाणु कार्यक्रम के संभावित सैन्य पहलुओं से संबंधित मुद्दों का आंकलन पूरा कर सकती है।
इस कार्ययोजना में कहा गया है कि अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञ ईरानी परमाणु क्षेत्र के तकनीकी विशेषज्ञों के साथ परामर्श कर सकेंगे और परछिन में सैन्य ठिकाने का एक बार मुआयना कर सकेंगे।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ने जुलाई में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव को मंजूरी दी थी, जिसमें ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर हुए समझौते का समर्थन करने की बात कही गई थी।
समझौते के मुताबिक, यदि तेहरान विश्व महाशक्तियों की सभी शर्ते मान लेता है, तो 10 सालों के अंदर ईरान पर से सभी अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंध हटा लिए जाएंगे।
यूएनएससी के प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि आईएईए की ओर से तेहरान द्वारा समझौते की शर्ते पूरी करने की पुष्टि करने वाली एक रपट सौंप दिए जाने के बाद ईरान को प्रतिबंधों से छूट दी जाएगी।
You must be logged in to post a comment Login