एथें | ग्रीस की संसद ने शुक्रवार को तीसरे बेलआउट समझौते के मसौदे को मंजूरी दे दी।(greece latest news) संसद में इस पर 17 घंटे तक बहस हुई। सरकारी दैनिक ‘टू विमा’ के मुताबिक, संसद में समझौते के पक्ष में 222 और विपक्ष में 64 मत पड़े। जबकि 11 सदस्य अनुपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री एलेक्सिस सिप्रास सरकार के लिए चिंता की बात यह रही कि सत्ता पक्ष के 31 सदस्यों ने विरोध में मतदान किया और 11 सदस्य अनुपस्थिति रहे।
करीब 85 अरब यूरो (95 अरब डॉलर) के तीसरे बेलआउट की एवज में ग्रीस ने कर बढ़ाने और खर्च घटाने की शर्त स्वीकार कर ली है।
सिप्रास ने कर्जदाताओं से हुइ बातचीत में अपनी सरकार की नीतियों का पक्ष लिया और कहा कि बेलआउट समझौता आवश्यक था।
उन्होंने कहा, “17 घंटे की चर्चा इस बात पर केंद्रित नहीं रही कि बेलआउट लिया जाए या दीवालिया हुआ जाए, बल्कि चर्चा यह हुई कि यूरो के साथ रह कर बेलआउट लिया जाए या यूरो से अलग होकर।”
प्रधानमंत्री ने कहा, “मेरी सोच स्पष्ट है। हमारे लिए सर्वोत्तम यही है कि हम यूरोप में मौजूदा सत्ता संतुलन के बीच ही इसे हासिल करें।”
बीबीसी के मुताबिक, यूरोजोन के सदस्य देशों के वित्तमंत्री भी शुक्रवार को इस समझौते पर चर्चा कर रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, सिप्रास अगले सप्ताह संसद में विश्वास मत पेश कर सकते हैं।
ग्रीस को 20 अगस्त तक यूरोपीय केंद्रीय बैंक को लगभग 3.2 अरब यूरो (करीब 3.5 अरब डॉलर) कर्ज चुकाना है।
यदि यह समझौता नहीं हो पाता, तो यूरोपीय केंद्रीय बैंक ग्रीस के बैंकों को आपात कोष देने से मना कर सकता था।
You must be logged in to post a comment Login