जिनान, चीन की प्रमुख टेलीविजन निर्माता कंपनी हिसेंस, शार्प कॉरपोरेशन की मेक्सिको इकाई का अधिग्रहण करेगी।(International hindi news ) इससे अमेरिकी देशों में उसकी आमदनी दो अरब डॉलर तक बढ़ने की उम्मीद की जा रही है। (16:19)
हिसेंस के उपाध्यक्ष लीन लैन ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका खासकर उत्तरी अमेरिका में संघर्ष कर रही जापानी ब्रांड के प्रदर्शन में सुधार करना आवश्यक है।
शार्प के मेक्सिको संयंत्र का सौदा 2.37 करोड़ डॉलर में तय हुआ है, जिसके तहत हिंसेंस को ब्राजील को छोड़कर अन्य अमेरिकी देशों में शार्प के ब्रांडों के इस्तेमाल का अधिकार होगा। शार्प का मेक्सिको स्थित संयंत्र एक साल में 30 लाख एलसीडी का निर्माण कर सकता है।
शार्प इस सौदे की घोषणा पहले ही एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कर चुकी है, वहीं हिसेंस ने भी शंघाई स्टॉक एक्सचेंज में इस घोषणा का उल्लेख किया है।
शार्प ने एक विज्ञप्ति में कहा कि साल 2001 में उत्तरी अमेरिका के एलसीडी टेलीविजन बाजार में उतरने के बाद इसने एलसीडी टेलीविजन का आकार बढ़ाकर तथा इसमें अन्य विशेषताओं को शामिल कर अपना विस्तार किया है।
हाल के कुछ वर्षो में हालांकि शार्प बाजार में तेज हो चुकी प्रतिस्पर्धा का सामना नहीं कर पा रहा है। पूर्व के अनुमानों के मुकाबले इसका मुनाफा कम हुआ है और इसका प्रदर्शन खराब हुआ है।
शार्प की विज्ञप्ति के मुताबिक हिसेंस को शार्प, एक्यूअस तथा क्युआट्रॉन ब्रांड मिलेंगे।
लिन ने कहा कि सौदा पूर्ण होने के बाद शार्प तथा हिसेंस का प्रबंधन अमेरिकी देशों में दो अलग-अलग ब्रांड के रूप में होगा।
You must be logged in to post a comment Login