रियो डी जेनेरियो, ब्राजील की राष्ट्रपति डिल्मा रॉसेफ ने एक बार फिर कहा है कि विपक्ष के दबाव के बावजूद वह अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगी।(Brazil internation news ) डिल्मा का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब उनकी नीतियों से असंतुष्ट विपक्ष उनके इस्तीफे की मांग कर रहा है और रविवार को उसने देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन का आयोजन भी किया है। विपक्ष उनके खिलाफ महाभियोग लगाने की भी मांग कर रहा है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की शुक्रवार की रपट के मुताबिक, एक स्थानीय टीवी चैनल ‘एसबीटी’ को दिए एक साक्षात्कार में डिल्मा ने कहा, “मैंने इस्तीफा देने पर कभी इसलिए विचार नहीं किया, क्योंकि यह संभव नहीं है कि जनता के वोट से निर्वाचित राष्ट्रपति अपनी कुछ नीतियों और प्रक्रियाओं से केवल कुछ लोगों की असहमति के कारण इस्तीफा दे दे।”
डिल्मा ने कहा, “हमें पता होना चाहिए कि लोकतंत्र में संस्थाओं का सम्मान आवश्यक है। यह सिर्फ मेरे लिए नहीं, बल्कि मेरे बाद राष्ट्रपति बनने वालों के लिए भी जरूरी है।”
डिल्मा ने इस तरह का बयान पहली बार नहीं दिया है। उन्होंने बुधवार को भी दो कार्यक्रमों में ऐसे ही बयान दिए थे। बीते सप्ताह में भी कई मौकों पर उन्होंने ऐसी बात कही।
उन्होंने रविवार को मंत्रिमंडल की एक बैठक बुलाई थी, जिसमें उन्होंने सार्वजनिक तौर पर विपक्ष की कोशिशों को नाकाम करने के अपने इरादे की पुष्टि की।
अपनी सरकार के खिलाफ रविवार को होने जा रहे प्रदर्शन के बारे में डिल्मा ने कहा कि इस तरह के कदम लोकतंत्र का एक हिस्सा हैं। लेकिन उन्होंने असहिष्णुता एवं हिसा की निंदा की।
You must be logged in to post a comment Login