लीमा, पेरू की राजधानी लीमा के पास एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।(International hindi news) विमान में सवार तीन लोगों की दुर्घटना में मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, लीमा के पुलिस प्रमुख जनरल सेल्वाडोर इग्लेसियस ने बताया कि बुधवार को हुए हादसे में मारे गए लोगों की पहचान जुलियो हेनरी गोमेज, जुआन लिओन एकोस्टा और मिगुल एंजेल पेंडुरो के रूप में हुई है।
इग्लेसियस ने बताया कि विमान विला मारिया डेल त्रिउंफो के पहाड़ी क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
दुर्घटनाग्रस्त विमान से बरामद किए गए पायलट के सामान में एक पहचान-पत्र भी मिला है, जो पेरू के अमेजन क्षेत्र स्थित सर्विसिओस एरेओस तारापोतो एयरलाइन का है।
बचाव दलों को विमान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त अवस्था में मिला था, मलबे में मृतकों के अवशेष मिले।
पेरू वायु सेना के विशेषज्ञ एवं लोक मंत्रालय के अधिकारी दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं।
You must be logged in to post a comment Login