इस्लामाबाद| पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) सरताज अजीज ने शनिवार को कहा कि रूस के उफा में बीते महीने पाकिस्तान और भारत के प्रधानमंत्रियों के बीच जो समझौता हुआ था, उसकी भारत ने गलत ढंग से व्याख्या की है। (pakistan latest news) अजीज ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “कश्मीर पर हमारा रुख हमेशा स्पष्ट रहा है। लेकिन भारत ने उसकी गलत व्याख्या की है।”
उन्होंने कहा, “ऐसा लगता है कि भारत बेहद महत्वपूर्ण मुद्दे को नजरंदाज कर रहा है, जो दोनों देशों के बीच संबंधों में विवाद की जड़ है। हम इस पर कायम हैं और हम जब भी अपने भारतीय समकक्ष से मिलेंगे, तो इस पर बातचीत करना चाहेंगे।”
उल्लेखनीय है कि दोनों देशों के बीच नई दिल्ली में 23-24 अगस्त को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की वार्ता प्रस्तावित है।
लेकिन पाकिस्तान ने शुक्रवार को भारत की वह सलाह खारिज कर दी, जिसमें जम्मू एवं कश्मीर के अलगाववादी नेताओं के साथ बातचीत न करने की सलाह दी गई थी। इसके बाद से इस प्रस्तावित वार्ता को लेकर संसय की स्थिति बनी हुई है।
You must be logged in to post a comment Login