कोच्चि| राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक अदालत ने ईरान की मछली पकड़ने वाली एक नौका के चालक दल के 12 सदस्यों की न्यायिक हिरासत अवधि 13 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी है।(Iranian judicial detention news) इन्हें भारतीय तट रक्षक ने गिरफ्तार किया था, जिन्हें बाद में केरल पुलिस को सौंप दिया गया था। इस मामले की जांच पहले केरल पुलिस ने की, जिसे बाद में एनआईए को सौंप दिया गया।
चालक दल के सदस्यों ने अदालत के समक्ष कहा कि वे निर्दोष हैं और उन्हें घर में उनके परिजनों से फोन पर बात करने की मंजूरी दी जाए।
तट रक्षक ने संदिग्ध नौका को समुद्र में छह जुलाई को जब्त किया था। चालक दल के 12 सदस्य तभी से जेल में बंद हैं।
चालक दल के सदस्यों को सैटेलाइट फोन का इस्तेमाल करते पाया गया है। उनसे राज्य खुफिया विभाग, पुलिस और खुफिया ब्यूरो के अधिकारी पूछताछ कर चुके हैं।
You must be logged in to post a comment Login