बगदाद| इस्लामिक स्टेट संगठन ने रविवार को इराक के 15 पुलिस अधिकारियों को गोली मार दी तथा पत्रकारिता के चार छात्रों को अगवा कर लिया। (international hindi news) इराक के निनेवेह प्रांत में सुरक्षा प्रमुख मोहम्मद अल-बयाती ने बताया कि यह इस्लामिक स्टेट ने सुरक्षा अधिकारियों को अगवा करने तथा उनकी हत्या किए जाने के अपने अभियान के तहत किया।
उन्होंने बताया कि 15 अधिकारियों को मोसुल में सिटी हाल के सामने एक चौराहे पर राहगीरों के बीच राइफल से गोली मार दी। इसका मकसद स्थानीय लोगों के अंदर डर पैदा करना था।
इसके बाद उनका शव शहर के मुर्दाघर भेज दिया गया। इस्लामिक स्टेट चुनाव आयोग के कर्मचारियों तथा सुरक्षा बलों के सदस्यों को बड़े स्तर पर अगवा कर रहा है, जिन्होंने इस्लामिक स्टेट के प्रति अपनी वफादारी जाहिर कर दी है।
इस बीच, इस्लामिक स्टेट ने यूनिवर्सिटी ऑफ मोसुल के पत्रकारिता के चार छात्रों को रविवार सुबह विभिन्न जिले से अगवा कर लिया। इसने इन छात्रों पर विदेशी मीडिया से सांठगांठ रखने का आरोप लगाया है।
You must be logged in to post a comment Login