बीजिंग। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने गुरुवार को यहां कहा कि मलेशिया एयरलाइंस के लापता विमान एमएच370 की तलाश जारी रखी जानी चाहिए, ताकि उड्डयन क्षेत्र में इस सबसे बड़े रहस्य का सच दुनिया का सामने लाया जा सके। (international hindi news) मलेशिया ने पिछले सप्ताह रीयूनियन द्वीप से बरामद मलबे का संबंध एमएच370 से होने की घोषणा की है, जिसके बाद वांग ने कहा कि इस संबंध में तलाश जारी रखी जानी चाहिए।
चीन ने मलेशिया से सहमति जताते हुए कहा कि इस संबंध में तलाशी अभियान जारी रखी जानी चाहिए, ताकि यह पता चल सके कि विमान के साथ वास्तव में क्या घटना घटी थी। दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों के संघ (आसियान) और उनके संवाद भागीदारों के विदेश मंत्रियों की बैठक से इतर चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि चीन चाहता है कि इससे संबंधित कार्यो का निष्पादन समुचित तरीके से हो।
गौरतलब है कि 29 जुलाई को रीयूनियन द्वीप से विमान का मलबा मिला था, जिसकी पहचान आधिकारिक रूप से बोइंग 777 विमान के पंख का हिस्सा होने के रूप में की गई थी।
इस ताजा खोज से पहले विमान का पता लगाने के लिए पृथ्वी पर और पानी के भीतर भी वृहद तलाशी अभियान चलाया गया था, लेकिन इस बारे में कोई सुराग नहीं मिला था। विमान आठ मार्च, 2014 को कुआलालंपुर से बीजिंग जाते समय लापता हो गया था। इसमें 239 लोग सवार थे, जिनमें से अधिकतर चीनी नागरिक थे।
मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार विमान से जुड़े सच का पता लगाने के लिए हरसंभव कोशिश करेगी, ताकि सच्चाई सामने आ सके।
You must be logged in to post a comment Login