रियाद| यमन के पूर्वोत्तरी मारिब प्रांत में एक सैन्य अड्डे पर हौत्ती विद्रोहियों की ओर से किए गए एक मिसाइल हमले में सऊदी अरब के 10 सैनिक मारे गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ‘अल अरबिया टीवी’ चैनल के हवाले से शनिवार को बताया कि मिसाइल हमले में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के 45 और बहरीन देश के भी पांच सैनिक मारे गए हैं।(yemen missile attack hindi news) यह मार्च में शिया हौती विद्रोहियों को निशाना बनाने के लिए सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन की ओर से शुरू किए गए हवाई अभियान में अब तक हुई सर्वाधिक मौतें हैं।
हवाई हमला शुक्रवार को उस वक्त हुआ, जब हौती विद्रोहियों ने एक सैन्य शिविर पर मिसाइल दागी और हथियार गोदाम पर धावा बोला। इसमें सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन के सैनिक मारे गए।
गठबंधन सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर अहमद असिरी ने शनिवार को 10 सैनिकों के मरने, जबकि कुछ अन्य सैनिकों के घायल होने की पुष्टि। घायल सैनिकों में से अधिकांश को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि यह घटना गठबंधन सेना को यमनी नागरिकों को स्थिरता दिलाने में मदद मुहैया कराने से नहीं रोक पाएगी।
अल अरबिया टीवी चैनल की ओर कहा गया कि इस हवाई हमले के जवाब में गठबंधन सेना ने यमन भर में फैले ईरान समर्थित हौतियों के खिलाफ हवाई हमले शुरू किए।
You must be logged in to post a comment Login